Tuesday 19 April 2011

प्यार


प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है
प्यार करके तो देखो कभी
प्यार है very very easy

प्यार "मीरा" का प्यारा भजन
प्यार दिल वालों की अंजुमन
प्यार हर दिल मैं आबाद है
प्यार "शीरीं" है "फरहाद" है
प्यार "मजनूं" है "लैला" भी है
"हीर" है प्यार "राँझा" भी है
प्यार "राधा" है और "श्याम" है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है

प्यार रिम झिम सी बरसात है
प्यार तो चांदनी रात है
प्यार तो दिल की आवाज़ है
प्यार कुदरत का इक राज़ है
प्यार शबनम की इक बूंद है
प्यार हर शै में मौजूद है
प्यार ही सुब्ह और शाम है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम ही

प्यार सूरज की उगती किरण
प्यार साहिल की ताज़ा पवन
प्यार नगमा कोई खास है
प्यार नाज़ुक सा एहसास है
प्यार की इक अलग शान है
प्यार की अपनी पहचान है
कौन कहता है गुम्नाम है
प्यार खुश्यों का पैगाम है
प्यार मीठा सा इक जाम है
प्यार जीने की उम्मीद है
प्यार जीवन का इक नाम है
प्यार करके तो देखो कभी
प्यार है very very easy .
वसी बस्तवी

Friday 8 April 2011

tufan


तुम तूफान समझ पाओगे ?

गीले बादल, पीले रजकण,
सूखे पत्ते, रूखे तृण घन
लेकर चलता करता 'हरहर'--इसका गान समझ पाओगे?
तुम तूफान समझ पाओगे ?

गंध-भरा यह मंद पवन था,
लहराता इससे मधुवन था,
सहसा इसका टूट गया जो स्वप्न महान, समझ पाओगे?
तुम तूफान समझ पाओगे ?

तोड़-मरोड़ विटप-लतिकाएँ,
नोच-खसोट कुसुम-कलिकाएँ,
जाता है अज्ञात दिशा को ! हटो विहंगम, उड़ जाओगे !
तुम तूफान समझ पाओगे ?

- हरिवंशराय बच्चन